हमारे संवाददाता, जनवरी 28 -- बिहार के छपरा जिले में टाउन थाना क्षेत्र के छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी के समीप मंगलवार की रात एक इंजीनियर की गोली मार हत्या कर दी गयी। आपसी रंजिश में हत्या की आशंका है। पुलिस हत्या के मूल कारण की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय विकास तिवारी के रूप में की गई है, जो रिटायर बैंक मैनेजर के पुत्र बताए जाते हैं। विकास मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, विकास तिवारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह किसी निजी काम से पटना गया था। ट्रेन से छपरा लौटने के बाद अपने घर शक्ति नगर जा रहा था। इस दौरान रेलवे कॉलोनी के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद विकास घटनास्थल पर ही गिर पड़ा और उसकी मौके...