नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव एक नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार शुरू कर सकते हैं और चुनाव अभियान के दौरान रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। हालांकि पार्टी की ओर से विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में प्रचार कार्यक्रम का अंतिम खाका तैयार कर लिया जाएगा। बिहार के चुनावी रणक्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली नवंबर से प्रचार के लिए उतरेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव भर वह आधा दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे। सूत्रों का दावा है कि अखिलेश लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार में इंडिया गठब...