पटना, सितम्बर 1 -- केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि देशभर में महत्वपूर्ण (क्रिटिकल) खनिजों की खोज और उत्खनन पर 32 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसको लेकर नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन की स्थापना की गयी है। बिहार में भी चार महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की पहचान की गयी है, जिसकी नीलामी प्रक्रिया इस माह पूरी कर ली जायेगी। दुर्लभ खनिज के चार ब्लॉक जहानाबाद, रोहतास और भागलपुर में हैं। श्री रेड्डी सोमवार को पटना में खान एवं भूतत्व विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बैठक में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे और बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। श्री रेड्डी ने कहा कि सेलफोन से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक में महत्वपूर्ण खनिजों की मांग बढ...