पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार के चार जिले पूर्णिया, अररिया, सारण और सीवान जल्द ही कालाजार मुक्त जिला घोषित किया जा सकता है। कालाजार मुक्त जिला घोषित होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन जिलों को कालाजार से सुरक्षित होने पर डोजियर प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। चार जिले पूर्णिया, अररिया, सारण और सीवान में सेंट्रल टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। चारों जिलों में सेंट्रल टीम 25 से 30 नवंबर तक कभी भी निरीक्षण कर सकती है। सेंट्रल टीम पूर्णिया समेत चारों प्रक्षेत्र में कालाजार रोग को लेकर समीक्षा करेगी। पिछले पांच वर्षो में कालाजार रोग की क्या स्थिति रही है। किस अनुपात में रोगी की संख्या में कमी आयी है। किन-किन क्षेत्र में इस दिशा में सफलता मिली है। इसके पीछे कौन-कौन बिंदु हैं। आगे इस दिशा में और क्या कुछ बेहतर किया ...