प्रमुख संवाददाता, जनवरी 5 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) संतोष कुमार से 19 हजार रुपये रिश्वत लेते शनिवार को गिरफ्तार हुए जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार की आय से अधिक अर्जित संपत्ति की जांच होगी। गिरफ्तारी के बाद उनके पटना स्थित आवास से 11 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम जेवरात व निवेश के कागजात जब्त किए गए थे। इसके बाद निगरानी विभाग डीएओ की पूरी संपत्ति की जांच करा रहा है। निवेश के कागजात के आधार पर संपत्ति तलाशी जा रही है। विभाग को आशंका है कि एक साथ कई पदों पर तैनात सुधीर कुमार ने बड़ी संपत्ति बनाई होगी। निगरानी की टीम अब उन सभी जिलों में सुधीर कुमार की संपत्ति तलाशेगी, जहां उनकी तैनाती रही है। यह भी पढ़ें- बिहार में जाली नोट छापने का सिंडिकेट, रेड में क्या-क्या मिला; नेपाल से कनेक्शन इधर, निगरानी...