मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- मधेपुरा। भारत गणराज्य के पहले राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह का आयोजन पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में किया गया। महाविद्यालय के अर्थपाल प्रो.अशोक कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रो. ललन कुमार अद्री ने कहा कि वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्होंने भारत गणराज्य का संविधान दिया। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने भारत के पहले मंत्रिमंडल में कृषि और खाद्य मंत्री का दायित्व निभाई। बिहार के गौरव, विद्वता के धनी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी 142वीं जयंती पर सभी भारतीय नमन करते हैं। मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ललन कुमार ललन...