गोपालगंज, अप्रैल 29 -- बिहार से बड़ी खबर आ रही है। गोपालगंज जिले में गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस और अपराधियों के साथ एनकाउंटर में गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगी है और वो तीनों जख्मी बताए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल गोपालंगज के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती के साथ हुई गैंगरेप के मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन इस दौरान कुचालपुर थाना क्षेत्र के जवर में गैंगरेप के आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगरेप के फरार अपराधियों को पैर में गोली लग गई। घायल अपराधियों की पहचान करीमन कुमार, अभिष...