एक संवाददाता, जून 22 -- बिहार के गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर क्षेत्र के बामों गांव में शनिवार को मारपीट की घटना की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-डंडो से हमला कर दिया। इसमें सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस की दो गाड़ियों को क्षति पहुंची। घायलों को बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बामों गांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार और विशाल कुमार घायल हो गए थे। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गांव पहुंची थी। तभी हमला कर दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआई श्यामदेव सिंह, सिपाही विक्रमा राम, हरेन्द्र सिंह, महम्मद सलमगीर, नागेन्द्र ...