पटना, फरवरी 17 -- बिहार के गांवों में लोन बांटने को बैंक शिविर लगाएंगे। बैंक कृषि के अतिरिक्त सहकारिता, पशुपालन और सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए लोन का प्रवाह बढ़ाने में सहयोग करेंगे। चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में करीब 45 दिन शेष रह गए हैं। बैंकों द्वारा लोन वितरण से राज्य में साख-जमा अनुपात (सीडी रेसियों) में बढ़ोतरी होगी और बिहार के विकास में बैंकों की प्रमुख भागीदारी होगी। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 90वीं, 91वीं और 92वीं (संयुक्त) त्रैमासिक बैठक में अध्यक्षीय संबोधन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने साख-जमा अनुपात में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी और कहा कि राज्य सरकार हर सहयोग को तैयार है तब बैंक भी बिहार विकास में सहयोग करें। इस पर बैंक प्रबंधन ने भ...