गया जी, जुलाई 18 -- बिहार के गया जी में गुरुवार की रात एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इमामगंज के कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव में की घटना है। सो रहे वृद्ध के घर में घुसकर बदमाशों ने गला रेत दिया। घटना के बाद सूचना दिए जाने पर भी रात में पुलिस नहीं पहुंची। मृतक की पहचान जगदीश साव के रूप मे की गई है। बताया जा रहा है कि वह ओझा गुणी का काम करते थे। परिजन अपने गोतिया के लोगों पर ही हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रात में पुलिस के नहीं आने से ग्रामीणों में गुस्सा है। एफएसएल की टीम से जांच कराने की मांग की जा रही है। नौ वर्षों से फरार नक्सली अक्षय अरवल से धराया पिछले नौ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली अक्षय को एसटीएफ और मफ़स्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अरवल जिले के इमामगंज गांव ...