एक संवाददाता, सितम्बर 25 -- बिहार के गयाजी जिले में गुरुवार को एक दुखद हादसे में 5 स्कूली छात्रों की जान चली गई। बेलागंज और खिजरसराय की सीमा पर स्थित पनारी पुल पर फल्गु नदी में डूबने से इनकी मौत हो गई। ये सभी बेलागंज के वाजितपुर गांव के रहने वाले थे। परीक्षा देने के बाद वे गुरुवार दोपहर को फल्गु नदी में नहाने चले गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार पनारी के नागार्जुन हाई स्कूल में 12वीं की परीक्षा देने के बाद 13 छात्र फल्गु नदी में उतर गए। बालू खनन को लेकर हुए गड्डे में फंस जाने से एक छात्र डूबने लगा। उसी को बचाने में एक के बाद एक अन्य साथी गहरे पानी में चले गए। बताया जा रहा है कि स्थानीय मछुआरों ने नदी में से लड़कों को बाहर निकाला। डूबते किशोरों को बचाने के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को खिजरसराय अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत में...