हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता लोजपा (रा) के वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान को फूल माला भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान गन्ना उद्योग मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर महुआ में गन्ना उद्योग कारखाना लगाने की मांग की। साथ ही गन्ना उद्योग विभाग का जिले में एक क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वैशाली जिले में गन्ना की खेती काफी होती रही है। गोरौल चीनी मिल बंद होने के बाद से किसान गन्ना की खेती बंद कर दिए हैं। यदि गन्ना उद्योग को सरकार बढ़ावा देगी तो यहां के किसानों को उचित लाभ मिलेगा। इस मौके पर लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, श्रीकांत पासवान ,ऋतुराज ,विनय पासवान आदि मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, क...