पटना, सितम्बर 20 -- बिक्रम स्थित साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में आयोजित 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ। चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। बिहार ने पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर इतिहास रचा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पालीगंज एसडीपीओ पंकज कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अकादमी के सचिव साकेत सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित हुई है। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अजय कुमार, खुशबू कुमारी, गौरव भारती और शिवांशु सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...