खगड़िया, जून 23 -- बिहार के खगड़िया से बड़ी खबर आई है जहां डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया। मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद में हत्या कांड को अंजाम दिए जाने की बात बताई जा रही है। बेटा गोली लगने से जख्मी होने के बाद जान बचाने के लिए छिप रहा था। लेकिन, बदमाशों ने उसे पकड़कर गला रेत दिया। घटना पसराहा थाना इलाके के महद्दीपुर गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बदमाशों ने गोली मार दी। मृतकों की पहचान मां फुला देवी और बेटे पंकज कुमार के रूप में की गई है। मृत महिला की बेटी सविता कुमारी ने बताया कि बदमाश उसके घर में घुस गए और मां तथा भाई को गोली मार दी। जख्मी होकर मां गिर पड़ी। भाई जान बचाने के लिए छिपने लगा तो उसे पकड़ लिया और हसिया से गला रेत दिया। उसके बाद 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। घटना के वक्त घर ...