गया, अगस्त 16 -- बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में पीएम मोदी के 22 अगस्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के पूर्व शनिवार को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शेरघाटी पहुंचकर भाजपा के विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की है। शहर के नई बाजार में एक होटल में हुई इस बैठक में शेरघाटी के अलावा बाराचट्टी, गुरुआ और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने गहन चर्चा की है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने देश के साथ बिहार में पिछले 20 वर्षों में हुए बदलाव पर चर्चा करते हुए कहा कि आज राज्य का कोना-कोना पक्की सड़कों से जुड़ गया है। बिजली है, नल-जल है, और तमाम बुनियादी सुविधाएं हैं। बच्चे पढ़ लिख रहे ह...