लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- थाना खमरिया क्षेत्र के रेहुआ गांव में गुरुवार दोपहर बाद एक केला व्यापारी का शव बंद कमरे में पाया गया। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा खमरिया पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे से शव को बाहर निकाला और जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार वैशाली बिहार निवासी 55 वर्षीय सुनील राय पुत्र ऋषिदेव राय केला का व्यापार करने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी आए थे । थाना खमरिया क्षेत्र के रेहुआ गांव में सुंदर वर्मा के मकान में किराए पर कमरा लेकर रुकते थे। सुंदर वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद करके सो गए। गुरुवार को दोपहर तक जब देर तक बाहर नहीं निकले तो खिड़की से झांक कर देखा तो बेड से नीचे अचेत अवस्था में बैठे देखे गए...