हमारे प्रतिनिधि, दिसम्बर 14 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में एसटीएफ व जिला पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपित शांतनु कुमार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शांतनु बेलसंड थाने के भोरहा गांव का रहने वाला है। शुक्रवार मध्य रात्रि बेलसंड-चंदौली सड़क पर बस स्टैंड के समीप मुठभेड़ हुई। पुलिस व एसटीएफ की घेराबंदी के बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाश में जैसे छापेमारी की गई, शांतनु ने फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल से एक पिस्तौल, तीन खोखे व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि शांतनु बेलसंड थाना के रवि सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। बेलसंड के जाफरपुर राम...