मधुबनी, जुलाई 17 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ रामदास आठवले गुरुवार को मिथिला हाट बैंक्विट हॉल से किसानों को वाजिब दाम दिलाने और उत्पादन का अधिक से अधिक लाभ किसानों को दिलवाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने 5 नई बहुराज्यीय सहकारिता समिति बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस समिति के बनने से किसान अपने उत्पादन का तीन स्तर पर लाभ ले सकेंगे। मखाना, मक्का, बागवानी, ग्रामीण ऊर्जा और पानी से होने वाले लाभ को सहकारिता समिति के द्वारा किसानों को पहुंचाने की योजना प्लेटफार्म पर लाई गई है। समिति से किसानों के लिए मॉडल गांव बनेगा, जो विज्ञान - बाजार - सम्मान के साथ ग्रामीण क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। मंत्री आठवले ने बताया कि राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार कृषि के क्षेत्र में...