भागलपुर, नवम्बर 11 -- बलराम मिश्र, भागलपुर। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर अब लोक आस्था के महापर्व में भी अपनी मजबूत भागीदारी पेश करेगा। इसके लिए विवि में ठोस कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत महापर्व में सजने वाले सूप में लगने वाली सभी सामग्रियों का उत्पादन बिहार के किसानों द्वारा कराने की तैयारी है। यहां के खेतों में ही छठ की सारी सामग्री के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जो अगले वर्ष 2026 में पूरा करने की तैयारी है। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने अपने वैज्ञानिकों को विशेष रूप से निर्देशित किया है। कुलपति ने कहा कि इस पर्व में कुछ विशेष फल और सब्जियों का महत्व होता है। इसमें केला, अनानास, पानीफल (सिंघाड़ा), गन्ना, गेहूं, कद्दू, बड़ा नींबू सहित अन्य सामग्रियां शामिल हैं। बीएयू द्वारा त्योहार के अनुरूप कई फलों के विकास पर विशेष ...