बस्ती, जनवरी 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में स्थित इण्डो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूट्स, बंजरिया में बिहार के किसानों और नर्सरी मालिकों के लिए सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, सीतामढ़ी और भागलपुर जिलों के 30 प्रतिभागी आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को बटन मशरूम की खेती, ड्रिप इरीगेशन, स्प्रिंकलर प्रणाली और आम की सघन बागवानी की वैज्ञानिक विधियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, औद्यानिक उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खी पालन के महत्व पर भी चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण प्रभारी विवेक वर्मा, इंजीनियर रमेश यादव, ...