मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्-राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर में 24 से 28 नवम्बर तक चले पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक हो गया। निदेशक डॉ.आनंदन के मार्गदर्शन में चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में किशनगंज, बिहार से आए 20 प्रगतिशील किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज का उत्पादान की जानकारी वैज्ञानिकों ने दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में किसान बीज से अधिक अनाज उत्पादन में लगे हुए हैं। यदि किसान गुणवत्तायुक्त बीज का उत्पदान करते हैं तो इस क्षेत्र में भी किसानों की समृद्धि के द्वार खुल जाएंगे। प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधित्व करते हुए किशनगंज, बिहार के सहायक तकनीकी प्रबंधक ने जानकारी दी कि ...