देवरिया, जुलाई 4 -- बनकटा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का शव बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क किनारे खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी के चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान हैं जिससे उसकी हत्या कर के शव खेत में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। बिहार प्रांत के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की 10 साल की बेटी कक्षा पांचवीं की छात्रा थी। बुधवार को घर से बैग लेकर स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी शाम तक बेटी के वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते हुए स्कूल पहुचे। जहां स्कूल में किशोरी के बैग मिला। अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने मैरवा थाने में तहरीर देकर...