पटना, मई 1 -- Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में बदले मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत पहुंचाई है। सुबह से ही पटना, नालंदा और भोजपुर समेत कुछ अन्य जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है और झमाझम बारिश भी हो रही है। राजधानी पटना में ओले भी गिरे हैं। सुबह से ही बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया था और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। थोड़ी देर बाद आसमान में बादलों का डेरा हो गया और फिर झमाझम बारिश हुई है। भोजपुर के आरा में आसमान में काले बादलों की वजह से दिन के वक्त ही रात जैसा अंधेरा छा गया। यहां गरज के साथ बदरा जमकर बरसे हैं। बिहार में पिछले हफ्ते रविवार से ही बारिश का दौर शुरू हुआ था जो अब तक जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी राज्य के लोगों को गर्मी से कुछ दिनों तक राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि मौसम विज...