मुख्य संवाददाता, मई 29 -- Bihar Weather Report: सीमांचल और पूर्वी बिहार के कई जिलों में 29 से 31 मई तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 मई को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात, भारी बारिश और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। इसके अगले दिन यानी 30 मई को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में कुछ जगहों पर अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 30 मई को ही सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, जमुई और बांका में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। वहीं 31 मई को किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के कुछ हिस्सों म...