औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- Aurangabad Boat Drown: बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। में बड़ा नाव हादसा हुआ है। नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर गांव के समीप शुक्रवार को सोन नदी में नाव के पलटने से एक 17 लोग नदी में डूब गए। इसमें से 11 लोग सुरक्षित बच गए, जबकि आधा दर्जन लोग नदी की तेज धार में बह गए। इसमें से दो युवतियों की लाश बरामद कर ली गई है, जबकि एक महिला समेत चार युवतियों की तलाश की जा रही है। मृतकों में बड़ेम थाना के बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की 21 वर्षीय पुत्री तमन्ना परवीन और जोगिंदर पाल की पुत्री काजल उर्फ छोटी कुमारी शामिल है। लापता लोगों में बड़ेम के नरेश चौधरी की 21 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, संजय चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी रंजीता देवी, सुरेंद्र चौरसिया की 18 वर्षीय पुत्री मंजू देवी औ...