औरंगाबाद, जनवरी 30 -- बिहार के औरांगाबाद में बदमाशों ने तांडव मचाया है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत की है। क्षेत्र के गिधवा नाला में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे चेक डैम निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया है। मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में सनसनबी फैल गई है। एएसपी अभियान देवेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही कांड के आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि यह नक्सली वारदात है या असामाजिक तत्वों की करतूत है। यह मशीन झारखंड प्रदेश के हजारीबाग निवासी सुरेंद्र यादव की है। चालक रंजीत कुमार यादव ने बताया कि काम खत्म होने के बाद वे मशीन को पहाड़ के नीचे चिलमी गांव में लगाते थे। मंगलवार को ब्रेक डाउन हो जाने की वजह...