भागलपुर, दिसम्बर 9 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बिहार के एनडीए सांसद सोमवार को संसद भवन में प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। इसमें भागलपुर के सांसद अजय मंडल और खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा शामिल थे। भागलपुर सांसद ने इस मौके पर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं की ओर भी प्रधानमंत्री का ध्यानाकर्षण किया। मुख्य रूप से बाढ़-कटाव की समस्या का स्थायी निदान, भागलपुर में मंडल कार्यालय की स्थापना कराने और घोषित लंबित परियोजनाओं पर जल्द काम कराने का अनुरोध किया। सांसद ने पीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा। सांसद ने बताया कि भागलपुर में जनहित के मुद्दों के समाधान के लिए एक पत्र पीएम को सौंपा है। इस पत्र में शिक्षा, रेल, जल संसाधन, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक विरासत जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित कई मांगे रखी गई हैं। मुख्य रूप से विक्रमशिला क...