पटना, दिसम्बर 18 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए नितिन नवीन का बिहार के एनडीए सांसदों ने गुरुवार को दिल्ली में स्वागत किया। उनके सम्मान में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के सभी सांसदों ने मिलकर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि बिहार को इतिहास में पहली बार यह दायित्व मिला है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ड...