नोएडा, जुलाई 24 -- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास संचालित करने वाले हर्षवर्धन जैन ने इटली और बिहार (मधुबनी) के गांवों के नाम पर फर्जी देश बनाकर उनका दूतावास बना रखा था। यह दूतावास 11 वर्षों से संचालित हो रहा था। एसटीएफ के अनुसार इन सभी काल्पनिक देशों के बारे में इंटरनेट पर भी कोई जानकारी नहीं है। गूगल करने पर सर्बोगा के नाम से इटली का एक गांव आता है और माइक्रोनेशन है। पॉलविया खोजने पर कुछ लोगों के नाम का टाइटल आता है। वहीं, लोडोनिया शब्द सर्च किया गया तो बिहार में मधुबनी स्थित एक गांव का नाम और वेस्ट आर्कटिका सर्च करने पर एक माइक्रोनेशन का नाम आता है। यह दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है। एसटीएफ के अनुसार, फर्जी दूतावास वर्ष 2013-14 से कविनगर में संचालित हो रहा था। शुरू में इसे चोरी-छिपे चलाया गया, लेकि...