पटना, नवम्बर 10 -- कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि हम (महागठबंधन) पहले चरण में डबल डिजिट में आ चुके हैं। पूरे आत्मविश्वास के साथ हम सरकार बनाएंगे। बिहार वोट चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगा। दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के बाद रविवार शाम होटल मौर्या में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कूड़े में वीवीपैट की पर्चियां मिल रही हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की बिजली बंद की जा रही है। लेकिन इतनी भारी संख्या में बिहार के लोग निकलकर आ रहे हैं कि तमाम साजिशें नाकाम हो जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि एक उपमुख्यमंत्री ने अपना सामान पैक कर लिया है। अन्य मंत्रियों ने भी पैकिंग शुरू कर दी है। 11 नवंबर को बिहार दूसरा निर्णायक कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सिर्फ मछली की आंख की तरह तेजस्वी को देख रहा है। तेजस्वी को जन्मदिन का तोहफा ...