पटना, नवम्बर 17 -- बिहार इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (बीईए) ने सोमवार को फाउंडर्स मीट का आयोजन किया। बिहार के उत्पादों की मार्केटिंग और निर्यात विषय पर आयोजित इस मीट में बिहार के उत्पादों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमी, स्टार्टअप संस्थापक, एमएसएमई प्रतिनिधि और महिला उद्यमी शामिल हुईं। मौके पर वैश्विक बाजार के लिए मार्केट एनालिसिस और वैश्विक अवसर, प्रोडक्ट डिफरेंशिएशन और यूनिक वैल्यू प्रपोजिशन, कंज्युमर ट्रेड्स और मार्केट डायनेमिक्स तथा पैकेजिंग और प्रेजेंटेशन के आधुनिक तरीकों पर जोर दिया गया। इसके साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन, ब्रांड कोलेबोरेशन और स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप पर चर्चा की गयी। बीईए के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार के उत्पादों में वैश्विक...