नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बिहार के एक स्कूल में धर्मांतरण का खेल और नाबालिग लड़की से रेप के खुलासे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। रोहतास जिले के सासाराम में इंद्रपुरी के सिकरिया स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल की आवासीय व्यवस्था की जांच के बाद रोहतास जिला बाल बाल कल्याण समिति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। समिति ने हाल ही में इस स्कूल का दौरा किया था। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि एक मामले की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि स्कूल परिसर स्थित जेम्स टेलरिंग इंस्टीट्यूट में गरीब परिवार के बच्चों को लाकर धर्मांतरण का खेल चल रहा है। जांच रिपोर्ट भारत सरकार के गृह सचिव, डीएम समेत अन्य कई अधिकारियों को भेजते हुए मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की सिफारिश की है।जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष इन्द्रपुरी ...