मुंगेर, अगस्त 15 -- चुनावी साल में बिहार को लगातार नई आधुनिक ट्रेनों की सुविधा मिल रही है। इस बीच राज्य के एक और शहर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। मुंगेर जिले के जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह इसे 16 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर जमालपुर से रवाना करेंगे। यह जानकारी पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। दरअसल, भागलपुर से हावड़ा के लिए अभी जो वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है, उसका विस्तार जमालपुर तक किया गया है। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। रेलवे ने जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल...