गोपालगंज, अगस्त 5 -- बिहार में चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कराया है। राज्य के गोपालगंज जिले में कुल 17.4 लाख गणना प्रपत्र समय पर जमा किए गए। लेकिन इनमें से करीब 10.4 लाख गणना प्रपत्रों के साथ किसी तरह के प्रूफ डॉक्यूमेंट अटैच नहीं किए गए हैं। चुनाव आयोग ने 11 तरह के कागजातों की सूची के बारे में बताया था जिसमें से किसी भी एक कागजात को SIR के लिए गणना प्रपत्र के साथ जमा करना जरूरी था। गोपालगंज में सिर्फ 1.3 लाख गणना प्रपत्र ही इनमें से एक जरूरी कागजात के साथ सौंपे गए हैं। इसके अलावा 54,944 ऐसे भी फॉर्म जमा किए गए हैं जिनके साथ ऐसे कागजात प्रूफ के तौर पर दिए गए हैं जिनका जिक्र आयोग ने SIR में आवश्यक कागजात के तौर पर नहीं किया है।हधुआ विधानसभा के आंकड़े चौकाने वाले गोपालगंज के करीब छह विधानसभाओं में यह ट्रे...