मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- जिले की 11 विधानसभा सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन चुनाव नतीजों के बाद एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। चुनाव लड़ रहे 130 उम्मीदवारों में से 107 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इसका मतलब यह है कि ज्यादातर लोगों ने सिर्फ जीतने और हारने वाले मुख्य उम्मीदवारों को ही वोट दिया, जिसकी वजह से बाकी छोटे-मोटे उम्मीदवारों को बहुत कम वोट मिले। बता दें कि जमानत जब्त होने का नियम यह है कि अगर किसी उम्मीदवार को कुल मतदान का 1/6 (छठा हिस्सा) भी नहीं मिलता, तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जाती है। इस बार चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी। इसी कारण कई विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए लगभग 35,000 वोट लाना जरूरी हो गया था। जो उम्मीदवार इससे कम वोट ला पाए, उनकी जमानत जब्त होना तय था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...