एक संवाददाता, मई 7 -- बिहार के सीवान जिले में सुरवल गांव के राम-जानकी मंदिर में स्थापित श्रीराम और जानकी की मूर्ति की चोरी सोमवार की रात कर ली गई। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर गर्भ गृह में रखे भगवान श्रीराम व माता जानकी की दो फुट ऊंची मूर्ति को चुराया। मूर्ति लगभग 300 वर्ष पुरानी नीलम पत्थर से बनी हुई थी। मूर्ति की कीमत करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ लोग मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे। मंदिर पहुंचने के बाद देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है। जब ग्रामीण मंदिर के गर्भ गृह के अंदर गए तो भगवान राम और माता सीता की मूर्ति गायब थी। मूर्ति गायब होने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। यह भी पढ़ें- पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद बिहार में मॉक ड्रि...