एक संवाददाता, मई 28 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में गर्मी और बारिश के कारण विषैले सांपों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 27 दिनों में सदर अस्पताल में सर्पदंश के 242 मामले सामने आए हैं, इनमें एक व्यक्ति की जान चली गई। इन घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज भगवान प्रजापति ने बताया कि मार्च माह में ही संभावित जरूरत को देखते हुए करीब तीन हजार एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन का स्टॉक किया गया था। गर्मी की शुरुआत के साथ ही सांपों का कहर बढ़ गया है। सांप घरों में घुसकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। डॉ. शाहिद प्रवेज के अनुसार, एक सर्पदंश पीड़ित को स्थिति की गंभीरता के अनुसार 10 से 14 वायल तक इंजेक्शन देने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते इलाज मिलने से अधिकांश मरीजों को बचाया जा सका है। हालांकि अब भी कई ...