नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक धार्मिक झंडा उखाड़ने को लेकर बवाल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला गांव पहुंचा। शांति समिति के माध्यम से हालात पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। उखाड़े गए झंडे को फिर से लगा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन दो पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वरीय अधिकारी मोर्चा संभाल रहे हैं। मामला सकरा थाना के भुट्टा चौक की है। थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी पंचायत के भुट्टा चौक पर असामाजिक तत्वों ने एक गेट पर लगाए गए धर्म विशेष के झंडा को उखाड़ दिया। इसके बाद इलाके में अचानक तनाव की स्थिति बनने लगी। दोनों समुदायों के लोग जुटने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। डीएसपी टू मनोज कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके ...