नई दिल्ली, मई 15 -- बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया है जहां तीन मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चूल्हे से निकली चिंगारी से ऐसी ज्वाला भड़की कि पूरा घर जलकर राख हो गया और तीनों बहनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में हाहाकार मच गयी है। तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल में थीं। घटना दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड 12 की है। मरने वाली बच्चियों की पहचान रामबाबू साह की पुत्री मुस्कान कुमारी(6), पायल कुमारी(5) व संतोषी कुमारी(2) के रूप में की गईहै। तीनों बच्चियां अपने ननिहाल आई थीं। िरामबाबू साह पश्चिम चंपारण जिले के शिकारगंज थाने के शिकारपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी तबियत खराब होने के कारण तीनों बच्चियों को लेकर मायके आई हुई थीं। गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लगी...