हाजीपुर, नवम्बर 16 -- एनडीए की जिले में प्रचंड बहुमत का ही असर रहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में खुद को 'तीसरे विकल्प' के रूप में प्रस्तुत करने वाली पार्टी जनसुराज की हवा निकल गई। वैशाली जिल में कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सका। सोशल मीडिया की धमक, अपने खास अंदाज में चुना प्रचार, रोड-शो और रैलियों के बावजूद जनसुराज जनता के दिल में नहीं उतर पाई। जिले में जनसुराज के प्रदर्शन पर गौर करें तो वैशाली विधानसभा क्षेत्र -125 के प्रत्याशी को 3.83 फीसदी वोट मिले। वैशाली के जनसुराज के प्रत्याशी सुनील कुमार 9108 वोट को छोड़ कोई भी प्रत्याशी पांच हजार का आंकड़ा नहीं पार कर सका। महुआ, महनार, राघोपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलयी प्रत्याशियों ने भी जनसुराज के प्रत्याशी से ज्यादा वोट हासिल किया। राघोपुर और महुआ में तो जनसुराज से ज्यादा वोट...