नई दिल्ली, मई 11 -- बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक साथ चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश में जांच तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे सुबह में चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए निकली थीं।कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था। लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने जब दोपहर तक बच्चियों को वापस नहीं आते देखा तो खोजबीन शुरू की,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने संध...