मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर जिले के आधा दर्जन थानेदारों समेत एक दर्जन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नए थानेदारों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। मिठनपुरा में हाल में लगातार हुई घटनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद को हटाकर डीआईयू से जन्मेजय राय को मिथुनपुरा का नया थानेदार बनाया गया है। मिथुनपुरा में मो. जावेद और राजू साह के डबल मर्डर कांड के अलावा शराब कारोबार में प्लाईवुड वेबसाइट विरेश पोद्दार को गोली मारी गई थी। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर राकेश कुमार पप्पू पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गोली चलाई थी। मिठनपुरा थाना अध्यक्ष के अलावा ब्रह्मपुरा थाना के थानेदार सुभाष मुखिया को हटाकर सरैया का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। काजी मोहम्मदपुर ...