मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधेपुर, निज संवाददाता। विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बदलाव तय है। बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। बिहार के विकास के लिए सत्ता परिवर्तन होना जरूरी है। अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माई-बहिन मान योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये दिये जायेंगे। महागठबंधन की सरकार बनने पर सालभर की 30 हजार रुपये एकमुश्त महिलाओं के खाते में आगामी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को भेज दिये जायेंगे। यह बातें गुरुवार को उन्होंने मधेपुर प्रखंड के प्लस टू दयाराम उच्च विद्यालय भेजा के मैदान में कही। वे फुलपरास विधानसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुबोध मंडल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। वीआईपी के...