हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 2 -- Bihar Weather: पटना सहित छह जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। वहीं पटना, भोजपुर और बक्सर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। बिहार के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और न्यूनतम में गिरावट दर्ज की गई। राज्य का सबसे गर्म शहर 40.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना और सबसे ठंडा शहर 24.6 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकिनगर रहा। आरा का अधिकतम तापमान 40.4 और बक्सर का 40.3 रिकॉर्ड किया गया। इधर बिहार के नौ जिलों में सोमवार को ठनका और तेज हवा की चेतावनी है। वहीं उत्तर बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक-दो स्थानों पर ठनका और तेज हवा की चेतावनी है।आज भी छाये रहेंगे बादल बारि...