हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 29 -- Bihar Weather Report: बिहार के 15 जिलों में मंगलवार को ठनका गिरने और आंधी चलने की चेतावनी है। इस दौरान ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहेंगे। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पटना में बादल के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का पूर्वानुमान है।इन 15 जिलों के लिए चेतावनी पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुगेर और खगड़िया जिलों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है। 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। यह भी पढ़ें- संजीव मुखिया के सॉल्वर गैंग में कई डॉक्टर भी शामिल, EOU ने पूछे ये सवाल भागलपुर, लख...