हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 21 -- बिहार के 12 जिलों में औद्योगिक इकाइयों के साथ ही आवास भी बनेंगे। यानी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाई जाएगी। यहां कर्मचारियों के रहने के इंतजाम होंगे। जनसुविधाओं के अलावा स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, पार्क, मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। उद्योग विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। जिले चिह्नित कर लिए गए हैं। जल्द ही यहां कार्य शुरू होंगे। जिन जिलों का चयन किया गया है, उनमें रोहतास, पश्चिमी चंपारण, सारण, पूर्णिया, बेगूसराय, वैशाली, भागलपुर, बांका, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा और समस्तीपुर शामिल हैं। पहले से बसे औद्योगिक शहरों के आसपास जनसुविधाएं विकसित करने की संभावना नहीं बचने पर अलग से भूमि अधिग्रहण होगा। इंटीग्रटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का 40 फीसदी हिस्सा हरित पट्टी होगा। यहां 24 घंटे बिजली और ...