हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 5 -- राज्य के सरकारी स्कूलों में नियोजित से बने विशिष्ट शिक्षकों और प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। रविवार को शिक्षा विभाग के सचिव ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है। इस प्रावधान से राज्य के तीन लाख से अधिक शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन में चार से पांच हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सक्षमता प्रथम और द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के 2 लाख 45 हजार शिक्षक, जो विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके हैं। उन्हें विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण (पे प्रोटेक्शन) का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों को अक्टूबर 2025 माह के वेतन के साथ ही योगदान की तिथि से बकाया वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। साथ ही शेष तृतीय, चतुर्थ और पंचम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने वा...