हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 5 -- Bihar Weather Today: बिहार के 14 जिलों में रविवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। मंगलवार से एक बार फिर गर्मी सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से शनिवार के बीच अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक वृद्धि होगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। सोमवार को उत्तर-पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। वहीं दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट है। रविवार को पश्चिमी चंपारण के रामनगर में सब...