मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत बिहार के सभी इंजीनियिरंग कॉलेजों में छात्रों के लिए मेंटर समूह बनाए जाएंगे। इसका निर्देश विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को दिया है। पिछले दिनों पटना में हुई प्राचार्यों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया। इंजीनियरिंग कॉलेजों में ये मेंटर छात्रों को पढ़ाई के साथ प्लेसमेंट भी मदद करेंगे। इसके अलावा सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि वे कॉलेज, हॉस्टल और प्रशासनिक भवनों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाएं। बेल्ट्रॉन के माध्यम से सभी कॉलेजों को लीज लाइन के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा सभी इंजीनियिरंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों से फीडबैक भी लिया जाएगा। फीडबैक में छात्रों से कॉलेज में पढ़ाई, हॉस्टल और अनुशासन के बारे में जानका...