मुजफ्फरपुर, जून 29 -- बिहार के आम उत्पादक किसानों को अब मालदह की तरह ही बीजू आम की भी अच्छी कीमत मिलेगी। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ और बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद ने संयुक्त रूप से इसपर शोध किया है। इसमें 23 प्रकार की अच्छी किस्म के बीजू आम को वैज्ञानिकों ने चिन्हित किया है। शोध के दौरान 450 ग्राम से लेकर एक किलो तक वजन के बीजू आम मिले हैं। साथ ही बीजू आम में मिठास भी कलमी से अधिक पायी गई है। वैज्ञानिकों की टीम किसानों को बीजू आम को विकसित करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी, ताकि अच्छी किस्म का बीजू विकसित हो सके। विशेष बीजू किस्म के आम को सबौर भागलपुर, देसरी वैशाली और पूसा कृषि विवि, समस्तीपुर में संरक्षित किया जाएगा। कटरा में पांच सौ ग्राम तो मुशहरी में मिला एक किलो का बीजू मिला है। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ...